Home » Education » 04 States MBBS BDS admission 2023 registration Started !! How to apply? Open seats and last date

04 States MBBS BDS admission 2023 registration Started !! How to apply? Open seats and last date

Written By Chopra Education on Wednesday, Jul 12, 2023 | 04:35 AM

 
Welcome to Chopra Education Youtube Channel. मेरे प्यारे बच्चों , NEET 2023 का Exam हो चुका है और कुछ दिन बाद Result आ जायेगा । इसके बाद Counselling शुरू हो जायेगी । हर बार की तरह इस बार भी मैंने Counselling के regarding e-book लिखी है । ये तीन तरह की eBook है, जो English और Hindi दोनों में available हैं । पहली ebook MCC द्वारा करवाई जानी वाली MBBS/BDS/BSc Nursing Counselling 2023 के बारे में है । इसमे AIQ 15%, AIIMS, JIPMER, BHU, AMU, ESIC, DU/IP Internal, Deemed University की Seat Matrix, Fees Structure और Cutoff के बारे में जानकारी दी है, जिससे आप आसानी से Idea लगा सकते हैं कि इस साल आपका admission कहाँ पर हो सकता है । आपके Marks के according कोनसे State में, कौनसा Medical College मिल सकता है । इसमे पिछले 04 साल की Cutoff दी गई है । इसमे Central Pool Quota के बारे में भी बताया है । दूसरी book State quota Counselling के लिए है जिसमे हरेक State के बारे में जानकारी दी गई है । तीसरी book AYUSH और Veterinary Counselling के बारे में है । इन सभी books में NEET 2023 Counselling के लिए Choice List दी गई है जिसकी Help से आप Choice fill कर सकते है । Choice fill करते समय किन किन बातौं का ध्यान रखना है, इसके बारे में भी बताया गया है । इसमे हरेक State के Bond के बारे में जानकारी दी गई है । इसमे College wise, Category wise और Round wise Cutoff दी गयी है जिससे आपको अपने admission के बारे में बहुत जानकारी मिल जायेगी । Top से Low के क्रम में सभी colleges को दिखाया है । मैं सोचता हूँ इस e-book से NEET 2023 Counselling में आपको काफी मदद मिलेगी । इस e-book को download करते समय जो Mobile Number आप देंगे मैं उस पर आपसे संपर्क करूँगा आपके जो भी doubts होंगे, मैं clear करने की कोशिश करूँगा । आप निचे दिए गए blue Link पर क्लिक करके e-book download कर सकते हैं । इसे हमारी website - https://www.chopraeducation.in/ या फिर Chopra Education टेलीग्राम चैनल से भी download कर सकते हैं । AIQ, AIIMS, JIPMER, DU, ESI, Deemed Uni. (English Version) - https://imojo.in/AIQeng23 AIQ, AIIMS, JIPMER, DU, ESI, Deemed Uni. (Hindi Version) - https://imojo.in/AIQhindi23 State Quota Counselling for all states (English Version) - https://imojo.in/stateEng23 State Quota Counselling for all states (Hindi Version) - https://imojo.in/stateHindi23 AYUSH & Veterinary Counselling 2023 (English Version) - https://imojo.in/AYUSHeng23 AYUSH & Veterinary Counselling 2023 (Hindi Version) - https://imojo.in/AYUSHhindi23 Best of Luck. Harsahay Chopra (Chopra Education) Best of Luck. Harsahay Chopra (Chopra Education)