Home » People & Blogs » 23 May 2023

23 May 2023

Written By BEJUBAAN HAMARI JAAN VRINDAVAN on Tuesday, May 23, 2023 | 04:36 AM

 
वृंदावन परिक्रमा मार्ग सोहम आश्रम के सामने एक गौ माता का गोलोक वास हो गया था और वह पूरी रात वहां पड़े रहने के कारण उसे कुछ कुत्तों ने जगह-जगह से खा लिया था और काफी देर पड़े रहने के कारण उसमें से काफी बदबू आ रही थी जब इसकी सूचना हम लोगों को मिली तो तुरंत देरी ना करते हुए टीम मौके पर पहुंची और उस गौमाता को वहां से उठाकर जेसीबी के द्वारा जमुना किनारे विधि विधान के साथ भूमिगत कराया गया संपर्क सूत्र- 9045773717