Home » People & Blogs » कैसे हुआ था पृथ्वी का निर्माण ? How was the earth formed ?

कैसे हुआ था पृथ्वी का निर्माण ? How was the earth formed ?

Written By reactooz on Saturday, Apr 08, 2023 | 07:04 AM

 
कैसे हुआ था पृथ्वी का निर्माण ? How was the earth formed ? #earth #space #spacefacts क्या कहता है विज्ञान: कैसे हुआ था पृथ्वी का निर्माण ? ब्रह्माण्ड में तारों (Stars) और उनसे दूसरे पिंडों का निर्माण कैसे हुआ यह एक बहुत ही जटिल प्रश्न है. इसी से जुड़ा सवाल है कि हमारी पृथ्वी का निर्माण (Formation of Earth) कैसे हुआ था | अरबों साल पहले मिल्की वे गैलेक्सी के एक कोने में गैस और धूल का बादल घूम रहा था. सूर्य और चक्रिका का निर्माण जल्दी ही गैस और धूल का बादल एक विशाल गेंद में बदल गया शिशु ग्रहों का निर्माण कालांतर गैस और धूल कण फिर पासपास आने लगे और ग्रह निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई. और गैसे के कण और ज्यादा मात्रा मे जुड़न लगे और उनमें से एक पिंड आगे चल कर हमारी पृथ्वी बन गई. What Science Says: How Was The Earth Formed? How the stars and other bodies were formed in the universe is a very complex question. The question related to this is how our Earth was formed. Billions of years ago, a cloud of gas and dust was moving in a corner of the Milky Way Galaxy. formation of sun and discus The cloud of gas and dust soon turned into a giant ball. formation of baby planets Over time, the gas and dust particles again started coming closer and the process of planet formation started. And the particles of gas started connecting in more quantity and one of them went ahead and became our earth. subscribe our channel..........................