Home » Nonprofits & Activism » मूल्यवान जीवन 【चर्च ऑफ गॉड, आन सांग होंग, माता परमेश्वर】

मूल्यवान जीवन 【चर्च ऑफ गॉड, आन सांग होंग, माता परमेश्वर】

Written By World Mission Society Church of God on Thursday, Feb 20, 2020 | 04:00 AM

 
【हिन्दी, Hindi】 इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है। सभ्य समाज होने से पहले जिन पत्थरों का मूल्य था उनका आधुनिक समाज में कोई मूल्य नहीं है। इसी तरह, सांसारिक चीजों और स्वर्गीय चीजों के बीच मूल्य में काफी अंतर है। परमेश्वर के साक्षी होना सबसे मूल्यवान जीवन है स्वर्ग के राज्य का मूल्य इस पृथ्वी पर मूल्य के मानक द्वारा नहीं मापा जा सकता। परमेश्वर चाहते हैं कि उनकी संतान धरती पर व्यर्थ और बेकार चीजों के लिए रहने के बजाय सबसे मूल्यवान जीवन जीकर स्वर्गीय आशीष प्राप्त करेंगी। इसलिए परमेश्वर ने हम से कहा, "तुम सामरिया में और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।" इसलिए, परमेश्वर के लोगों को राज्य के सुसमाचार का प्रचार करते हुए यरूशलेम माता के बारे में जो उद्धार प्रदान करती हैं गवाही देनी चाहिए। दानिय्येल 12:3 "तब सिखानेवालों की चमक आकाशमण्डल की सी होगी, और जो बहुतों को धर्मी बनाते हैं, वे सर्वदा तारों के समान प्रकाशमान रहेंगे।" 〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org 〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi 〖Church of God Introduction〗https://introwmscog.com