Home » News & Politics » Afghanistan की महिलाओं का दर्द, Jobs के बदले सेक्स की मांग करते हैं अधिकारी (BBC Hindi)

Afghanistan की महिलाओं का दर्द, Jobs के बदले सेक्स की मांग करते हैं अधिकारी (BBC Hindi)

Written By BBC News Hindi on Friday, Jul 12, 2019 | 03:43 AM

 
अफग़ानिस्तान सरकार के कई आला अधिकारियों पर गंभीर इल्ज़ाम लगा है. इसी साल मई में राष्ट्रपति के एक पूर्व सलाहकार ने कई बड़े अधिकारियों पर नौकरी के बदले सेक्स की मांग करने का आरोप लगाया था. बीबीसी को अपनी पड़ताल के दौरान उन महिलाओं की आपबीती सुनने का मौक़ा मिला जिन्होंने कई सरकारी अधिकारियों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. देखिए काबुल से योगिता लिमये की ये ख़ास रिपोर्ट.