Home » Entertainment » Hina Rabbani Khar with Bilawal Bhutto

Hina Rabbani Khar with Bilawal Bhutto

Written By 90-90 News and Solution on Thursday, Dec 07, 2017 | 10:48 AM

 
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार को भला कौन नहीं जानता। उनके हुस्न और खूबसूरती के कई दीवाने थे। शादीशुदा होने के बावजूद उनके हुस्न पर जान छिड़कने वालों की कमी नहीं है। हिना और पूर्व राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो की प्रेम कहानी के चर्चे भी मशहूर है। बताया जाता है की हिना ने अपने पति की वजह से उन्होंने बिलावल के साथ रिश्ता शुरू किया था। बांग्‍लादेश के टेब्‍लॉयड ‘द ब्लिट्ज’ के अनुसार हिना के पति को उनके स्टाफ की एक लड़की भा गई। हिना ने दोनों को रंगे हाथो पकड़ लिया जिसके बाद पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आई। ऐसी भी खबर है की हिना ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी। इसी दौरान वह बिलावल के संपर्क में आयी। ख़बरों के अनुसार दोनों एक दुसरे को काफी पसंद करने लगे। दोनों घंटों चैट करते थे और एक दुसरे को तौफे भी देते थे। बांग्लादेश के टेब्‍लॉयड ने यह भी लिखा है की एक दिन यह दोनों बिलावल के घर में ही अपना समय बिता रहे थे तभी वहां आसिफ अली ज़रदारी पहुँच गए। ज़रदारी ने हिना को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।