Home » People & Blogs » संत श्री आशारामजी गुरुकुल इंदौर में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम

संत श्री आशारामजी गुरुकुल इंदौर में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम

Written By Sant Shri Asaramji Ashram Indore on Thursday, Feb 02, 2017 | 05:58 AM

 
!! मातृ पितृ पूजन दिवस मनाकर करे माता पिता का आदर !! १४ फ़रवरी को पश्चिमी देशो में युवक युवतियां एक दुसरे को ग्रीटिंग कार्ड्स, फूल इत्यादि देकर वेलेंटाइन डे मनाते हैं | अब यह कुप्रथा हमारे भारत में भी पैर जमा रही हैं | हमें अपने परम्परागत नैतिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए ऐसे वेलेंटाइन डे का बहिष्कार करना चाहिए | इस सन्दर्भ में विश्व वन्दनीय पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू ने की हैं एक नयी पहल - मातृ पितृ पूजन दिवस | उक्त उद्बोधन अहमदाबाद से पधारे पूज्य बापूजी के शिष्य श्री रामा भाई ने इंदौर में खंडवा रोड स्थित संत श्री आशाराम जी गुरुकुल में हुए योग व उच्च संस्कार के कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को दिया साथ ही उन्हें १४ फ़रवरी को वेलेंटाइन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संकल्प दिलवाया और १४ फ़रवरी को गांधी हाल में होने वाले सामूहिक मातृ पितृ पूजन दिवस में अपने आसपास रहने वाले मित्रो को भी में शामिल होने के लिए प्रेरित करने को कहा |